बेंगलूरू। मागड़ी रोड़ अग्रहारा दासरहल्ली स्थित रामदेव प्रार्थना मंदिर में बुधवार को सीरवी समाज योगमाया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष रामलाल सेंणचा का रामदेव मंदिर के सरक्षंक इन्द्रलाल सोलंकी अध्यक्ष चेतन सीरवी,उपाध्यक्ष वेनाराम सीरवी, दीपक राठौड़ ने राजस्थानी परंपरागत शाॅल ओढ़ाकर माला व प्रतिक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
सर्वप्रथम समाजसेवी रामलाल सेंणचा ने मंदिर में लोकदेवता बाबा रामदेव के चरणों में पुष्प अर्पित कर दर्शन किए। दक्षिण भारत दौरे पर आए बेंगलूरू प्रवास पर रामलाल सेंणचा ने समाज की राष्ट्रीय संस्थानों के विकास सहित कई मुद्दो को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
इन्द्रलाल सोलंकी ने बताया की रामलाल सेंणचा समाज की कई राष्ट्रीय संस्थाओं से जुडे हुए है समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है और प्रर्यावरण प्रेमी है