बेंगलूरु : भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह ने अपने सांसद कोष से चामराजपेट में डॉ. बाबू जगजीवन राम बीबीएमपी रेफरल अस्पताल को सीबीएनएएटी मशीन और एक मोबाइल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन दान की। टीबी रोगियों की पहचान में मददगार 50 लाख रुपए के इन दो उपकरणों का उद्घाटन मंगलवार को आयोजित समारोह में सांसद सिरोया और विधायक जमीर अहमद खान की उपस्थिति में हुआ।
सीबीएनएएटी मशीन दो घंटे के भीतर परिणाम प्रदान करती है और मोबाइल एक्स-रे मशीन दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित समुदायों का परीक्षण करने में मदद करेगी, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच कम है।
कार्यक्रम में सिरोया ने सीबीएनएएटी जैसे उन्नत नैदानिक उपकरण और पोर्टेबल एक्स-रे डिवाइस टीबी से लड़ने में त्वरित और सटीक प्रदान करेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत और 2025 से पहले कर्नाटक को टीबी मुक्त करने के विजन को साकार करने के लिए जितना हो सके उतना करें।
उद्योगपति ने 300 रोगियों को लिया गोद
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक जमीर अहमद ने कि राजनीतिक सीमाओं से परे हट कर उनके निर्वाचन क्षेत्र के अस्पताल को इन मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए वे सांसद सिरोया को धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि वे लक्ष्य से एक साल पहले 2024 तक टीबी मुक्त कर्नाटक में योगदान देने के उनके प्रयास में अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन देता हूं। सिरोया की टीबी मुक्त भारत के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए टीबी रोगियों को गोद लेने की अपील से प्रेरित होकर उद्योगपति बाबूलाल रांका ने बेंगलूरु में 300 टीबी रोगियों को गोद लेने की घोषणा की। इन मरीजों को 6 महीने के लिए प्रोटीन से भरपूर पोषण किट उनके घर पर पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. सोमशेखर एन, डॉ. कल्पना और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि इससे पहले नवम्बर में प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर सांसद सिरोया ने निक्षय मित्र पहल के तहत बेंगलूरु में 500 टीबी रोगियों को गोद लिया था।