भारत ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस रिकॉर्ड के मामले में भारत ने अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों को भी पछाड़ दिया है। ये रिकॉर्ड है 100 घंटे में 100 किलोमीटर की सड़क तैयार करने का, जोकि अब तक सबसे अलग रिकॉर्ड है। दरअसल, गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे के बीच NH 34 पर 15 मई को सुबह 10 बजे से इस सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ था, जो 19 मई को 2 बजे 100 घंटे में 112 किलोमीटर की सड़क बनकर तैयार हो गई।
आपको बता दें कि इस सड़क को बनाने का काम 15 मई की सुबह को शुरू किया गया था। इसे बनाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया कि 100 घंटे में 100 किलोमीटर की सड़क तैयार करनी है। सड़क बनाने के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम करते थे। एक शिफ्ट में लगभग 250 मजदूर और 100 इंजीनियर काम करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मिनट में 3 मीटर सड़क का निर्माण किया गया है। जिसकी वजह से एक नया रिकॉर्ड स्थापित हो गया है।
सड़क को रिसाइकल्ड मटेरियल से तैयार किया गया है। सड़क को बनाने के लिए पुराने मटेरियल का ही इस्तेमाल किया गया है। सड़क को बनाने में 51849 मैट्रिक टन बिटुमन कंक्रीट, 2700 मैट्रिक टन बिटुमन लगा है और 6 हॉट मिक्स प्लांट में इस मटैरियल को तैयार किया गया है।
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे की वीडियो शेयर की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एक और रिकॉर्ड: गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड-तोड़ 100 घंटे में 100 लेन किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाई गई।’