जयपुर : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा- आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जी के अस्वस्थ होने पर आवास पहुंच कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।मैं प्रभु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। दरअसल, अशोक गहलोत स्लिप डिस्क की समस्या के चलते काफी दिनों से घर पर ही आराम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल ने उनसे मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। हालांकि, इस मुलाकात के सियासी गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं। अशोक गहलोत ने अपने X अकाउंट से तीन तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘आज निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी।