विनायक पूजन एवं जाजम स्थापना के साथ वैष्णव धाम मेें प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

0
12
विनायक पूजन एवं जाजम स्थापना के साथ वैष्णव धाम मेें प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
विनायक पूजन एवं जाजम स्थापना के साथ वैष्णव धाम मेें प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

बेंगलूरु. कर्नाटक वैष्णव समाज चर्तु संप्रदाय संघ, बेंगलूरु की ओर से तुमकूरु रोड स्थित अडकमारनहल्ली क्षेत्र के गवडरहल्ल में नव निर्मित वैष्णव धाम में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार से होगा। महोत्सव के पहले दिन शनिवार को विनायक पूजन एवं जाजम स्थापना की जाएगी। इसके बाद मध्याह्न में समाज भवन में लाभार्थी परिवारों की ओर से सामूहिक हवन एवं भूमि शुद्धिकरण किया जाएगा।

रविवार को मुख्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा विभिन्न रास्तों से होकर पुन: धाम में पहुंचेगी जहां तोरण बांधा जाएगा। इसके बाद धाम के मुख्य द्वारा, ध्यान मंदिर, जलग्रह, डाइनिंग हॉल, रसोई घर एवं अन्य कमरों का उद्घाटन होगा। दोपहर में कार्यालय, हुण्डी व तुलसी स्थापना की जाएगी। सोमवार को गौ पूजन, मोबण स्थापना के साथ ट्रस्ट के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। मंगलवार को विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया जाएगा।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here