पाली: मारवाड़ जंक्शन तहसील के वोपारी गांव में श्री आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का 9 दिवसीय कार्यक्रम दि.30 मई से 7 जून तक चला। इस समारोह की महत्वपूर्ण कड़ी यह रही है कि कार्यक्रम शुभारंभ से पहले ही आयोजन समिति ने स्पष्ट कर दिया था कि मंदिर प्रतिष्ठा से जुड़े 9 दिवसीय समारोह को पूर्ण रूप से नशा मुक्त रखा जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार की नशीली चीजों यथा, बिड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब सहित अफीम व डोडा पोस्त का सेवन वर्जित रहेगा, आयोजन समिति ऐसी कोई भी चीजें किसी को भी उपलब्ध नहीं करवायेंगी, न ही एक पैसा भी इन चीजों पर खर्च करेंगे। जिसको जैसी नशे की लत लगी हुई है अपनी जेब का सेवन करेंगे, वो भी आयोजन स्थल से अलग जाकर।
वोपारी सीरवी समाज के दृढ़ इच्छाशक्ति से ही ऐसा सम्भव हो सका। यह होती हैं जहां चाह – वहां राह। ऐसे दृढ़ इच्छाशक्ति से नशा मुक्त आयोजन रखने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेंगी। उक्त जानकारी सीरवी समाज वोपारी के सचिव नारायणलाल पंवार ने दी मंदिर प्रतिष्ठा के 9 दिवसीय आयोजन को नशा मुक्त रखने के लिए सीरवी समाज वोपारी के कोटवाल ,जमादारी सहित समस्त पंचगण व अध्यक्ष सचिव सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों को पूरे समाज की ओर से व नशा मुक्ति एव समाज सुधार अभियान परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई, धन्यवाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
वही अगर दूसरे गावों में हुई मंदिर प्रतिष्ठा के आयोजन की ओर ध्यान देगें तो एक तरफ पुर्णाहुति या धर्मसभा चल रही हो रही थी ओर पुर्णाहुति स्थल व धर्म सभा में ही लोग अफीम व डोडा पोस्त की मनुहारों को घटक कर बेहूदा उदाहरण पेश कर चुके थे। आखिर कहीं न कहीं जागरूकता का अभाव या संस्कारों का टोटा दिखाई देता है।