श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडू प्रांत की चेन्नई में मीटिंग संपन्न हुई

0
9

चेन्नई: श्री सीरवी समाज महासभा द्वारा आम मीटिंग आयोजित की गई। गुरुवार दोपहर 12:15 बजे आई पंथ धर्मगुरू दीवान माधवसिंह साहब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां आई माताजी री आरती बोलीं । उसके बाद दीवान साहब ने धर्म सभा में बताया कि धर्म है ,तो धरा है धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने वाले भक्तों को सुख मिलता रहेगा।

और जो सिर्फ़ 40 साल में सीरवी समाज ने नाम कमाया है वो आई माताजी और बुजुर्गों के आर्शीवाद से सफ़लता मिली है माता पिता को रोज प्रणाम करे मारवाड़ में है तो फोन पर प्रणाम करें और हालचाल पूछा जाए।

महासभा के अध्यक्ष बक्ताराम सोलंकी आर .बी. चौधरी ने कहा सभी का सहयोग और मिलजुल कर समाज सेवा करते रहे। इस मौके पर महासचिव वीरेन्द्र पंवार ने कहा की बच्चों को शिक्षा और साक्षरता के साथ संस्कारी बनाएं इस अवसर पर सभी संस्थाएं के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी मौजूद थे । यह मीटिंग आर बी चौधरी के सेम्बाक्कम रिसोर्ट में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here