सदियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए हैं, हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में रहेंगे- अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी

0
12
सदियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए हैं, हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में रहेंगे- अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी
सदियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए हैं, हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में रहेंगे- अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी

Ram Mandir Pran Pratishtha अयोध्या :- राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस पल का देश और दुनिया के करोड़ों भक्तों को बेसब्री से इंतजार था। अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर में आए मेहमानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपनी बात राम-राम के साथ शुरू की। पीएम ने कहा सियावर रामचंद्र की जय… सियावर रामचंद्र की जय। सभी रामभक्तों को प्रणाम, राम-राम…. आज हमारे राम आ गए हैं।

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गये हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राम लला अब टेंट में नहीं बल्कि दिव्य मंदिर में रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहने के लिए काफी कुछ है लेकिन उनका कंठ अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 केवल एक तारीख नहीं है बल्कि एक नए युग के आगमन का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा, “सदियों के इंतजार के बाद भगवान राम आखिरकार (अपने निवास स्थान पर) आ गए हैं। हमने सदियों तक जो धैर्य दिखाया और जो बलिदान दिया, उसके बाद आखिरकार हमारे भगवान राम आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। ये क्षण आलौकिक है, ये पल पवित्रतम है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, बल्कि ये एक नए कालचक्र का उद्गम है।राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था। निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था। आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है।मेरा दृढ़ विश्वास और अपार विश्वास है कि आज प्रभु राम के भक्त इस ऐतिहासिक क्षण में पूरी तरह डूबे हुए हैं… देश और दुनिया के कोने-कोने में प्रभु राम के भक्त इस बात को गहराई से महसूस कर रहे हैं। यह क्षण दिव्य है, यह क्षण सबसे पवित्र है!

उन्होंने आगे कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र, अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे।मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए। आज वो कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here