दस वर्षीय बच्ची की खेत मे झटका मशीन तारबंदी की चपेट में आने से हुई मौत, जानकारी के अनुसार हाई वोल्टेज लाइट लगा रखी थी तारबंदी में, दस वर्षीय गुड़िया पुत्री चंदाराम भील की हुई मौत, मृतका के पिता की पांच वर्ष पहले हुई थी मौत।
बच्ची के परिजनों का आरोप खेत में था हाईवोल्टेज करंट, खेत में बेर खाने गई बच्ची को दौड़ाकर लगाया करंट, जानकारी पर सिवाना पुलिस पहुंची मौके पर, बालिका का शव अभी तक पड़ा है खेत में, बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन हुए इकट्ठे।
