सीरवी समाज केंगेरी में हुआ कैलेंडर का विमोचन

0
96

बेंगलोर : मैसूरु रोड़ स्थित सीरवी समाज ट्रस्ट कंगेरी बडेर प्रागंण में शनिवार को आईमताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सीरवी समाज केंगेरी में 2023 का कैलेंडर का विमोचन किया गया। वही इस मोके पर कार्यकारिणी कमेटी उपाध्यक्ष ज्ञानाराम काग, सचीव सुरेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष खिवाराम पवार, सहसचिव रुपाराम राठौड़, वही कार्य समीती से मांगीलाल लचेटा, नेमाराम गेहलोत, भोलाराम पंवार, गोवर्धनलाल, पेमाराम, मोहनलाल, तेजाराम सैणचा, भोमाराम भायल, ढगलाराम काग, चुन्नीलाल चोयल, आनंद लचेटा, महिला मंडल से दुर्गादेवी, हेमादेवी, गेहरीदेवी, दाकूबाई, लीलादेवी, भाग्यादेवी एवं समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here