बेंगलुरू: अखिल भारतीय सीरवी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नागरभावी स्थित खेल मैदान में सुबह आईमाताजी की आरती के पश्चात कर्नाटका महासभा के अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 171 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेता पुरूष डबल में सागर जीतु उपविजेता मनोज, संदीप एंव तीसरे स्थान पर तरूण, करणसिंह, दिनेश, नितीन रहे। वही पुरूष सिंगल में विजेता सागर उपविजेता में करणसिंह व तिसरा विजेता नितीन, दिनेश रहे।
महिलाएं सिंगल में विजेता लक्ष्मी एंव उपविजेता में राधा व तीसरे विजेता में पुजा सीरवी, राधा रही जूनियर विजेता। दिपेश उपविजेता प्रेम राज व तीसरे स्थान पर प्रदीप, सुरेंद्र रहे। पुरूषो में 40 वर्ष के ज्यादा आयु के विजेता तरूण, राजेश रहे। दुसरे स्थान पर विजेता मोहनलाल पुनाराम रहे। तीसरे स्थान पर विजेता सुखलाल, ओमजी एंव आनंद ओमप्रकाश रहे।
इस टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ीयों को पुनाराम बर्फा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही मंच का संचालन अशोक परिहार ने किय।
इस टूर्नामेंट में समाज के गणमान्य मौजूद रहे।