सीरवी समाज साहूकारपेट आईमाता वडेर में श्री आईजी नामक राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन

0
7

चेन्नई: सीरवी समाज साहूकारपेट आईमाता वडेर प्रांगण में रविवार दिनांक 6 दिसंबर शाम को श्री आई माताजी की जीवन पर आधारित श्री आईजी नामक फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें समाज से बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे महिलाएं एवं पुरुष सहित सभी सदस्यों ने बड़े ही आदर सत्कार से फिल्म का प्रदर्शन देखा। सर्वप्रथम पधारे हुए श्री आईजी फिल्म की टीम के सदस्य एंव फिल्म निर्माता भंवरलाल चोयल,डायरेक्टर हेमंत चोयल, गीतकार लखन चौधरी का समाज की ओर से माला साफा द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वडेर के अध्यक्ष दुर्गाराम पवांर, उपाध्याय चुनाराम परिहार, सचिव मांगीलाल सोलंकी , कोषाध्यक्ष नारायणलाल चोयल, सलाहकार लालाराम हाम्बड, सलाहकार सुखाराम परिहार सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद थे । इस कार्यक्रम में वडेर के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने फिल्म देखने आए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। वडेर के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने फिल्म का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हर माता पिता अपने बच्चों के लिए शिक्षा दिलाए साथ ही उनके उपर ध्यान रखना चाहिए। अपने व्यवसाय के साथ बच्चो के लिए समय देना चाहिए।

बच्चो के माता पिता से आह्वान किया कि इस फिल्म को देखकर इससे कुछ सीख लेनी चाहिए। फिल्म देखने के लिए वडेर दर्शको से दो हॉल खचाखच भर गए। फिल्म देखने के लिए दर्शको में बडा ही उत्साह देखने को मिला । फिल्म का प्रसारण समाप्त होते ही सीरवी समाज की करीबन तीस बेटियों को सम्मानित किया जो डिग्री कर चुकी हैं या वर्तमान में अध्ययनरत है। फिल्म शुरू होने से पहले समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों को हिंदू देवी देवताओं के वेश धारण करवाकर सनातन संस्कृति का उदाहरण प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here