तूमकूर। सीरवी स्पोर्ट्स क्लब तुमकूर के तत्वाधान में आईजी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एस.एस. आईटी कॉलेज कुनिगल रोड मैदान में किया गया । इस प्रतियोगिता में सीरवी समाज की कुल 6 टीमों ने भाग लिया ।सीरवी स्टार निठूर और मधुगिरि क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें सीरवी स्टार निठूर ने जीत हासिल की। वही मधुगिरी क्लब उपविजेता रही। समाज की ओर से विजेता-उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सीरवी समाज तुमकूर संस्था के सचिव रतनलाल सेंणचा ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलु हैं। हार से व्यक्ति को कभी निराश नही होना चाहिए। उन्होंने कहा जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा खेल से मिलती है। खेल हमारे जीवन में आवश्यक रूप से शामिल होना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब तुमकुर के अध्यक्ष जोगाराम सेपटा, महिला मण्डल अध्यक्ष रेखा गहलोत, लता चोयल, नारायणलाल चोयल, पूनाराम परिहार, धर्माराम बर्फा, कसाराम , सोहनलाल, प्रकाश बर्फा, महेंद्र सेंणचा, अरविंद सेणचा और कमेंट्रेटर शिवलाल व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। स्पोर्ट्स क्लब के कोषाध्यक्ष पूनाराम परिहार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला और शांति पूर्वक प्रतियोगिता का समापन हुआ ।