बेंगलुरु : सीरवी समाज ट्रस्ट सुकतंकटे वडेर के तत्वाधान में आईमाता वडेर प्रांगण में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के तहत रविवार को होम अष्टमी के दिन हवन का आयोजन किया गया। जिसमें नवरात्रि तपस्या करने वाले 23 जोड़े ने पंडित पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में विधिविधान पूर्वक पूर्णाहुति की गई।

सचिव हनुमान बर्फा ने बताया कि जयकारों व महाआरती के साथ यज्ञ की पूर्णहुति हुई। वही शाम को महिलाओं बच्चों ने जमकर गरबा खेला। इस अवसर पर अध्यक्ष रूगाराम चोयल, सचिव हनुमानराम बर्फा, सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत, सरक्षंक इन्द्रलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष चौथाराम बर्फा, सह-कोषाध्यक्ष रतनाराम पंवार कमेटी मेंम्बर सतनारायण मुलेवा, किशनाराम सेप्टा सहित समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।