होसूर। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार निरंजन आर्य तमिलनाडु प्रवास पर सीरवी समाज होसूर आईमाता जी प्राण प्रतिष्ठा समारोह मै मुख्य अतिथि के रूप मे अपने उद्बोधन मै राजस्थान मै महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओ के बारे मै बताया। मुख्यमंत्री सिरंजीवी योजना सरकारी व निजी अस्पताल में हर प्रकार के दश से पच्चीस लाख रुपए तक के इलाज मुफ्त में किया जाएगा ।देश का पहला एकमात्र ऐसा राज्य कर रहा है।
जिसमें साडे सात करोड़ जनता गरीब से लेकर अमीर को यह लाभ मिलेगा । दूध उत्पादक के लिए पर लीटर 22 से बढ़ाकर 25 सब्सिडी सरकार की तरफ से दी। उड़ान योजना में महिलाओं के लिए हर माह छः सैनिटरी नैपकिन मुफ्त दिए जा रहे हैं। ऐसी बहुत सी योजनाओ के बारे मै महत्वपूर्ण जानकारी दी। सीरवी समाज के आयोजित इस समारोह का आभार व्यक्त किया। अपनी राजस्थानी परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रम की तारीफ करते हुए बताया की ऐसा लग रहा की मै राजस्थान मैं ही हू ।समाज के किसी भी तरह के हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ आए बासना सरपंच, वरतूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बर्फा, केवलराम पंवार सांडिया का भी समाज की तरफ से सम्मान किया गया।