सराणा में खेताराम जी महाराज की अष्टम वार्षिकोत्सव समारोह दिवस धूमधाम से मनाई गई

0
20

बालोतरा के निकटवर्ती सराणा के खेतेश्वर पालनाधाम मंदिर में खेतारामजी महाराज के अष्टम वार्षिकोत्सव समारोह दिवस पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। खेतारामजी महाराज के पैतृक गांव मैंपरम पूजनीय प्रातः स्मरणीय अनंत श्री विभूषित ब्रहम ऋषि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूजनीय श्री तुलसारामजी महाराज व भारत साधु समाज राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर निर्मलदासजी महाराज ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम वेदांताचार्य डॉ. ध्यानारामजी महाराज, गादेसरा महंत बालकानंदजी महाराज, हुकमानंदजी सरस्वती मनणावास के सानिध्य में संत मात्माओ के पावन सानिध्य में मंगल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संस्थान महामंत्री कल्पेशसिंह भिंडाकुआं, कोषाध्यक्ष अशोकसिंह सराणा ने बताया मंगलवार रात्रि को विश्व शांति महायज्ञ की बोलियां एवं जागरण का आयोजन हुआ। इसमें भजन गायक महेंद्र वैष्णव नारनाडी, थानसिंह राजपुरोहित सराणा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

वहीं बुधवार को विश्वशांति महायज्ञ, प्रतिष्ठा समारोह, धर्म ध्वजारोहण व महाप्रसादी का आयोजन हुआ। लाभार्थी परिवार खंगारसिंह, विशनसिंह, किशोरसिंह, पप्पूसिंह, उद्देश सराणा की ओर से महाप्रसादी का वितरण किया गया। वहीं अशोकसिंह पांचलोड़ सराणा परिवार ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया।


इस दौरान नवनिर्वाचित कमेटी महामंत्री भिंडाकुआं, कोषाध्यक्ष सराणा, उपाध्यक्ष विशनसिंह सोढ़ा, खंगारसिंह, उदेश सराणा का माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर सिवाना पंचायत समिति के प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, गोविंदसिंह कालूड़ी, थानसिंह डोली, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, महेश बी चौहान आदि मौजूद रहे। श्री खेतेश्वर युवा सेवा संघ सराणा द्वारा इस समारोह में सेवा का लाभ प्राप्त हुआ।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here