पाली में बुजुर्ग महिला के गले से बदमाशों ने कंठी लूटी, खेत से घर लौट रही थी महिला

0
18

सोजत थाना क्षेत्र के बुटेलाव गांव में राह चलती बुजुर्ग महिला के गले से बदमाशों ने कंठी लूट ली। महिला अपने खेत से वापस घर की ओर आ रही थी। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए और उन्होंने महिला से किसी रास्ते के बारे में पूछा, इसके बाद महिला जैसे ही आगे बढ़ी तो लुटेरे बाइक से उसके पीछे है और उसके गले में पहनी कंठी लूट ले गए।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से महिला घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी, उसकी आवाज सुन आसपास के खेतों से काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना का पता चलने पर लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह भाग चुके थे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बूटेलाव गांव के अलग जी मंदिर के पास बुजुर्ग महिला सीतादेवी (65) पत्नी मोहनलाल मेघवाल अपने खेत से वापस घर की ओर लौट रही थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने रास्ता पूछा तथा ध्यान भटका कर उसके गले में पहनी कंठी लूट कर ले गए।

सूचना के बाद सोजत थाने के ड्यूटी ऑफिसर मुख्य आरक्षी रामनिवास कुमावत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चला। घटना के बाद परिजनों की ओर से सोजत थाने में रिपोर्ट दी गई है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here