बेंगलुरु :राजस्थानी वेलफेयर एसोसिएशन महादेवपुरा द्वारा शुक्रवार देर सायं दोड़निकुंदी स्थित महावीर गौशाला में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत एवं पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई के आगमन पर परंपरागत रूप से माला, साफा आदि पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। उपस्थित राजस्थानी लोगों को संबोधित करते हुए सांसद गहलोत ने केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है आज विश्व पटल पर भारत को आशा भरी नजर से देखा जा रहा है।
पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई ने अपने मारवाड़ी लहजे में ओजस्वी संबोधन देते हुए प्रवासियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। कार्यक्रम को डीसा गुजरात के विधायक प्रवीण माली एवं नवसारी के युवा भाजपा नेता अशोक गजेरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन से हुआ। इस मौके सतीश राव, कालूराम भायल, गोविंद प्रजापत, मयूर जैन, प्रकाश भायल, मोहनलाल, दीपक बागरेचा, भूपेश कश्यप, भुण्डाराम सीरवी बेलन्दूर कन्हैयालाल पटेल, हर्ष बम्ब सहित सैकड़ों प्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हर्ष जैन ने किया।