निम्बाहेड़ा : तेलंगाना (हैदराबाद ) में 27 मई, 2023 को आयोजित नेशनल मास्टर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष ) में ब्रान्ज मेडल जीतने वाले सुभाष चौधरी ने निम्बाहेड़ा में यहा पेच परिसर स्थित विधायक कार्यालय पर बुधवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात की जहाँ आंजना ने उपन्ना ओढ़ाकर एवं मुह मिठा कर चौधरी का स्वागत अभिनन्दन किया और पूरे देश मे नगर निम्बाहेड़ा एवं राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए सुभाष चौधरी को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झवर, पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रवि प्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद राजेश जैन, फिरदोस बी, भानु प्रताप सिंह, मंसूरी समाज के सदर हाजी बदरुद्दीन, नायाब सदर एवं पार्षद शमशु कमर, सेकेट्री अब्दुल शाकिर, जॉइंट कोषाध्यक्ष खलिक अहमद, पूर्व सदर हाजी गुलाम रसूल, हाजी फैयाज अहमद, हाजी बाबू हुसैन, इकराम नबी, मोहम्मद अनीस, विलायत हुसैन, मुख्तियार अहमद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलीम, मण्डल अध्यक्ष आजाद बापु, सरपंच योगेश पाटीदार, शान्तिलाल लाडना, इनायत अली, बिहारीलाल सोलंकी, रमेश तेली, बाबु खा मेव, संजय उपाध्याय, ओमप्रकाश मंगरौरा, कमल माली, डिंपल गुर्जर, विकास धाकड़, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, लक्ष्मण बैरागी सहित बड़ी संख्या में सम्माजन, नगर के गणमायजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


