पुष्कर : तीर्थराज पुष्कर में राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पूज्य श्री हीरानंद जी महाराज की 48 वी पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई समारोह में मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित काल्लपा हॉल बनूर तथा विशिष्ट अतिथि रामसिंह झूठा तथा राजपुरोहित् पंचायत भवन संस्थान के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह निंबोल शासक सभा अध्यक्ष भंवर लाल बोरावड सहित कई अतिथियों के साथ सैकड़ों समाज बंधुओं के सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ ।
अतिथि अखिल भारतीय पर्यावरण जागृति संगठन मैसूर के अध्यक्ष समाज सेवी डॉक्टर महेंद्र सिंह सुपुत्र स्वर्गीय कानसिंहजी सिया रामासनी बाला हाल हिंगोला बनुर तथा विशिष्ट अतिथि राम सिंह सुपुत्र ओगडसिंह राजपुरोहीत झूठा का राजपुरोहित संस्थान भवन पुष्कर द्वारा ढोल नगाड़ाके साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष गजेंद्र सिंह निंबोल संगठन मंत्री नारायण सिंह निंबाज महामंत्री बाबू सिंह सांगावस कोषाध्यक्ष पदम सिंह ढाबर शासक सभा अध्यक्ष भंवर लाल बोरावड कान सिंह रुपावास मीडिया प्रचार मंत्री सुरेश सिंह बारवा सहित सैकड़ों समाज बंधुओं ने डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहीत रामासनी कल्लप्पा तथा राम सिंह जी झूठा को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया हूं सुंदरकांड सेवा समिति अजमेर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें सैकड़ों बंधुओं ने हनुमान जी की भक्ति में डूबे रहे । समाज मीटिंग का कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खेतेश्वर दाता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ बाद में पधारे सभी अतिथियों एवं मेहमानों का संस्थान की ओर से साफा माला एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित रामासनी बाला ने अपने उद्बोधन में राजपुरोहीत पंचायत संस्थान भवन पुष्कर के समस्त पदाधिकारीओ का आभार जताते हुए कहा कि आपने जो मुझे यहां बुला कर मान सम्मान दिया उसके लिए पूरी कार्यं करिणी को बहुत बहुत बधाई उन्होंने आगे कहा कि में आज जो भी हु सब पिताजी के आसिरवाद से हु।
मेरे पिताजी हमेशा कहा करते थे की अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा एवं पुण्य के कार्य में खर्च करना चाहिए आज उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चल रहा हूं स्वर्गीय कान सिंह सिया भी समाज के जाने-माने समाजसेवी थे। महेंद्र सिंह ने समाज के दो बालिकाओं को एवम उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा प्रोत्साहन हेतु अपनी ओर से सहयोग राशि भेट की । इस अवसर पर ध्वजारोहण महाप्रसादी एवं हवन के चढ़ावे बोलें गए । जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ध्वजारोहण का लाभ गजेंद्र सिंह सोहन सिंह बाकलिया राजपुरोहित निंबोल हाल हैदराबाद वालों ने लिया।
हवन के मुख्य यजमान का लाभ गजेंद्र सिंह सोहन सिंह बाकलिया राजपुरोहित निंबोल हाल हैदराबाद तथा हवन के सहायक जोड़े का चढ़ावा नारायणसिंह सुपुत्र गणपतसिंह निंबाज लिया । कोषाध्यक्ष पदम सिंह जी ढाबर ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। महामंत्री बाबू सिंह सांगावास में समाज भवन के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला ।सभा सरक्षक भंवर लाल बोरावड ने नई कार्यकारिणी द्वारा किए गए विकास कार्य की सराहना की कवी सुख सिंह आऊवा ने कविता पाठ किया उनको सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए ।दूसरे दिन प्रात काल पूज्य श्री हीरानंद जी महाराज की आरती के साथ मंदिर पर ध्वजारोहण गजेंद्र सिंह जी निंबोल परिवार द्वारा किया गया। बाद में हवन के लाभार्थी परिवारों ने हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी।बाद में महाप्रसादी का आयोजन शुरू हुआ महा प्रसादी के लाभार्थी मानव चंपा खेड़ी परिवार द्वारा आयोजित की गई।