श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ पर पूर्णिमा पर उमड़े हजारों श्रद्धालु

0
112
पूर्णिमा को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पूर्णिमा को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बालोतरा : सावन माह की पूर्णिमा मंगलवार को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी के दर्शन कर गादीपति की चरण वंदना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला सा माहौल नजर आया।
सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर 12 बजे तक समूचा तीर्थ श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।

श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी का मंदिर, शिव धूणा, बैकुंठ धाम, ब्रह्मसरोवर के दर्शन पूजन कर परिवार में खुशहाली की कामना की। ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज व वेदांताचार्य डॉ. ध्यानारामजी महाराज ने गुरु खेतारामजी महाराज की गुरु गादी, पादुका व समाधि स्थल पर विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया।

ब्रह्मधाम तीर्थ व राजपुरोहित विकास न्यास ट्रस्ट के महामंत्री बाबूसिंह कालूड़ी, कोषाध्यक्ष रामसिंह बोधिया, पूर्व महामंत्री गिरधारीलाल, भीमसिंह कनाना, जबरसिंह, लेखराजसिंह, छोटूसिंह, पुखराजसिंह, भोपालसिंह, दिलीपसिंह, मलसिंह, जयसिंह, जबरसिंह जिनपुर, भूरसिंह, रघुनाथसिंह, मलसिंह कालूड़ी, पूर्व कोषाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित, डायालाल राजपुरोहित, बजरंगसिंह, करतारसिंह कालूड़ी, भोपसिंह गोलिया, हनुमानसिंह बालोतरा सहित ट्रस्टी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here