एक शाम खेतेश्वर के नाम जागरण में हुआ स्वागत

0
85
RAJPUROHIT SAMAJ BANGALORE MYSORE ROAD KHETESHWAR एक शाम खेतेश्वर के नाम जागरण में हुआ स्वागत
एक शाम खेतेश्वर के नाम जागरण में हुआ स्वागत

बेंगलूरु. राजपुरोहित समाज, कर्नाटक की ओर से पूर्णिमा के अवसर पर मैसूरु रोड स्थित राजपुरोहित समाज भवन में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। शुभारंभ भजन गायक रतन सिंह टूंकडा ने गणपति वंदना से किया। इस दौरान समाज भवन में संत खेतेश्वर का भव्य दरबार सजाया गया। अखंड ज्योत का प्रज्ज्वलित की गई। भजन गायकों ने का प्रस्तुत गुरुदेव कहे सुन चेला…रुन रुन बजे घुंघरू…,माधव रे मंदिर में मीरा इत्यादि भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे।

कार्यक्रम के लाभार्थी विरदसिंह परिवार की ओर से सुखदेवसिंह, जोगेंद्रसिंह, विष्णुसिंह राजपुरोहित की ओर से महाआरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बालोतरा के संयोजक थान सिंह डोली, राजेंद्र सिंह पांचलोड़ का समाज की ओर से गुमानसिंह, नारायणसिंह, ओमसिंह, मोतीसिंह, पूनमसिंह आदि ने सम्मान किया।

थानसिंह डोली ने कहा कि आने वाले राजस्थान के विधानसभा चुनावों में राजपुरोहित समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। पार्टी चाहे कोई भी हो, जो समाज को साथ लेकर चलेगी उसी का सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर दशरथसिंह, देवीसिंह, नरपतसिंह, भवराज, महेन्द्रसिंह, बाबूसिंह, किशोरसिंह, हनुमानसिंह, गोविंदसिंह, गुमानाराम देवासी आदि मौजूद रहे।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here