सीएम मान की विपक्षी दलों को पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की चुनौती CM Bhagwant Mann Open Challenge:

0
5
सीएम मान की विपक्षी दलों को पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की चुनौती CM Bhagwant Mann Open Challenge:
सीएम मान की विपक्षी दलों को पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की चुनौती CM Bhagwant Mann Open Challenge:

CM Bhagwant Mann Open Challenge: सीएम भगवंत मान ने पंजाब में विपक्षी दलों के नेताओं को एक खुला चैलेंज दिया है। सीएम मान ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा को पंजाब के मुद्दों पर पंजाबियों और मीडिया के सामने उनके साथ लाइव बहस करने को कहा है। लाइव बहस के लिए सीएम मान ने समय भी तय किया है।

सीएम मान ने बहस के लिए 31 अक्टूबर तक की समय सीमा रखी है, मान ने कहा कि इस बीच वह अपनी तैयारी कर सकते हैं और 1 नवंबर, ‘पंजाब दिवस’ के मौके पर बहस के लिए तैयार होकर आ सकते हैं। सीएम मान ने कहा कि विपक्षी नेता चाहें तो अपने साथ कागजात भी ला सकते हैं लेकिन वह बिना किसी तैयारी और कागजात के बोलेंगे।

सीएम मान ने ट्वीट कर दिया खुला चैलेंज

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा प्रधान जाखड़ जी, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के राजा वडिंग-प्रताप बाजवा जी को मेरा खुला निमंत्रण है कि रोज-रोज की किच-किच और घिसी-पिटी बातों के बजाय एक बार आएं और पंजाबियों व मीडिया के सामने बैठकर पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा, भाई-भतीजे, साले-जीजे, मित्र-मुलाहजे, टोल-प्लाजे, जवानी-किसानी, व्यापार-दुकानदार, गुरुओं की बाणी, नहरों का पानी.. सभी मुद्दों पर लाइव बहस करें..।

फिर पता चलेगा कि उन्होंने पंजाब को किस तरह से लूटा है। सीएम ने आगे लिखा- आप अपने साथ कागज भी ला सकते हो पर मैं मुंह ज़ुबानी बोलूंगा.. 1 नवंबर ‘पंजाब दिवस’ वाला दिन ठीक रहेगा, आपको तैयारी के लिए समय भी मिल जाएगा… मेरी तो पूरी तैयारी है क्योंकि सच बोलने के लिए रट्टे नहीं लगाने पड़ते…

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here