
गुजरात में पाकिस्तान का एक जासूस पकड़ा गया है। पाकिस्तान से आकर भारतीय बन चुका यह शख्स सैनिकों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। अब गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लाभशंकर माहेश्वरी नाम का आरोपी पाकिस्तानी आणंद जिले के तारापुर में रह रहा था।
आरोपी लाभशंकर माहेश्वरी भारतीय सैन्य अधिकारियों के मोबाइल डिवाइस को हैक करके संवेदनशील जानकारियों की चोरी करता था और फिर इन्हें पाकिस्तान भेजा जाता था। इसके बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। पूछताछ में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आरोपी आर्मी स्कूल और अन्य संस्थानों से जुड़े लोगों से संपर्क करता था। इसके बाद उनके फोन में मालवेयर (एक प्रकार का वायरस) भेजकर डेटा चोरी कर लेता था।
एसपी ओम प्रकाश जाट ने कहा, ‘गुजरात एटीएस को मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था कि एक पाकिस्तानी सैनिक या पाकिस्तानी एजेंट भारतीय सिम कार्ड पर वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहा है। वह रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) भेजकर मोबाइल से संवेदनशील जानकारी चुराता है। सिम कार्ड जामनगर के किसी मोहम्मद सकलैन ताहिम के नाम से जारी किया गया था। इसे अजगर हाजीभाई से जुड़े फोन में एक्टिवेट किया गया था।’

एसपी ने बताया कि सिम को एक्टिव करने के बाद पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े एक व्यक्ति के निर्देश पर इसे आनंद के तारापुर में लाभशंकर माहेश्वरी नाम के व्यक्ति को भेजा गया था। लाभशंकर पाकिस्तानी नागरिक था जो 1999 में भारत आया था और भारतीय नागरिकता हासिल कर ली थी। उसके रिश्तेदार और परिवार के लोग अब भी पाकिस्तान में हैं। वह वॉट्सऐप नंबर अब भी पाकिस्तान में एक्टिव है।