
प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।]
राजस्थान के मुख्यमंत्री : भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया। श्री शर्मा ने सुबह जगतपुरा गेटोर रोड़ सिद्धार्थ नगर स्थित नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। इस अवसर पर उनकी पत्नी गीता शर्मा ने भी अपना मत डाला। इस मौके श्री शर्मा ने वहां उनसे मिले कार्यकर्ताओं से बात भी की।

- केन्द्रीय कानून मंत्री : अर्जुनराम मेघवाल ने किया अपने मत का प्रयोग अपने परिवार सहित पैतृक निवास किसमीदेसर में डाला वोट किसमीदेसर के रा.उ. माध्यमिक विद्यालय के 175 नम्बर बूथ पर किया मतदान बीकानेर से भाजपा उम्मीदवार हैं अर्जुन राम मेघवाल।
आरएलपी प्रमुख : हनुमान बेनीवाल मतदान से पहले भगवान भोलेनाथ की शरण में पहुंचे और परिवार सहित जलाभिषेक किया। नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान की हॉट सीट चूरू पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र राठौड़ ने वोट डाल दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के मंदिर पहुंचे और प्रदेश की शांति-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना किए।

हनुमानगढ़ जंक्शन के बूथ संख्या 86 में ईवीएम में आई तकनीकी खराबी। करीब एक घंटे तक नहीं चली मशीन, आमजन को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना। मतदाता बोले- नौकरी जाने से भी हम हो गए लेट, मशीन खराब होने से कुछ मतदाता बिना वोट डाले हुए रवाना।