नीट मामले में CBI की ऐक्शन, धनबाद से साजिशकर्ताओं में शामिल आरोपी गिरफ्तार, कैसे कसा शिकंजा?

0
5
नीट मामले में CBI की ऐक्शन, धनबाद से साजिशकर्ताओं में शामिल आरोपी गिरफ्तार, कैसे कसा शिकंजा?
नीट मामले में CBI की ऐक्शन, धनबाद से साजिशकर्ताओं में शामिल आरोपी गिरफ्तार, कैसे कसा शिकंजा?

पटना। नीट पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए पटना से नीट पेपर लीक मामले के आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष (Manish Prakash and Ashutosh) को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है। नीट-यूजी में अनियमितताओं के आरोपों (Allegations of irregularities in NEET-UG) की जांच के सिलसिले में दिल्ली से सीबीआई की एक टीम सोमवार की सुबह पटना में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंची।

बिहार पुलिस के जरिए शुरू हुए नीट परीक्षा के पेपर लीक जांच को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास सौंप दिया गया। बिहार की जांच टीम ने सभी सबूत शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचकर सारे सबूतों को अपने हाथ में ले लिए। पुलिस और अपराध शाखा दोनों के जाँच अधिकारियों ने 5 मई से 10 मई तक देखा था, उनसे सभी से सीबीआई के जांच अधिकारी ने बातचीत किया। गुरूवार को सीबीआई ने कार्रवाई को तेज करते हुए पटना से दो आरोपियों को दबोच लिया है। फिलहाल सीबीआई उन दोनों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here