राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा ने कह दी बड़ी बात, बोलीं- पद का मद किसी के भी सिर चढ़ जाता है

0
4
राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा ने कह दी बड़ी बात, बोलीं- पद का मद किसी के भी सिर चढ़ जाता है
राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा ने कह दी बड़ी बात, बोलीं- पद का मद किसी के भी सिर चढ़ जाता है

जयपुर: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आज राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण में समारोह में जयपुर में एक ही तीर से कई निशाने साध डाले। जयपुर में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा, राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है। इससे हरेक को गुजरना पड़ता है, लेकिन पद, मद और कद का ध्यान रखना जरूरी है।

वसुंधरा राजे ने कहा, पद और मद कभी स्थायी नहीं होता। अच्छा काम करने पर लोग याद करते हैं और कद साथ बना रहता है, लेकिन यदि पद का मद हो जाए तो कद कम हो जाता है। आज के दौर में यह आम बात है।

नवनियुक्त अध्यक्ष राठौर को दी बधाई
वसुंधरा ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राठौर को बधाई दी। कहा, प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व को आभार देना चाहती हूं कि मदन राठौड़ जैसे ईमानदार कार्यकर्ता को पार्टी की कमान सौंपने का काम किया। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी को भी बेहतर तालमेल के लिए बधाई दी।

सबसे बड़ा पद जनता का भरोसा
वसुंधरा राजे ने कहा, सबसे बड़ा पद जनता की चाहत और विश्वास है। यह ऐसा पद है जिसे कोई नहीं छीन सकता। जनता और कार्यकर्ता के साथ चलोगे तो यह पद हमेशा बना रहेगा। मदन राठौर का जिक्र करते हुए कहा, वह एक ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो पद का मद नहीं करेंगे और सबको साथ लेकर चलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यही कारण है कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।

कार्यकर्ताओं की तारीफ
वसुंधरा ने बताया, अटल जी कहा करते थे कि कार्यकर्ता सबकुछ पार्टी के लिए समर्पित कर देता है। पूरे जीवन खपा देता है। कार्यकर्ता धन से नहीं, मन से काम करता है। आंधी-तूफान में भी विचारधारा की मशाल लेकर आगे बढ़ता रहात है। बहुत सारे कार्यकर्ता बैठे हैं, जिनके बीच में मुझे काम करने का मौका मिला। इन्हीं कार्यकर्ताओं की वजह से पार्टी इतनी बढ़ी हुई है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here