अखिल भारतीय जाट समाज, बेंगलुरु में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन

0
43
अखिल भारतीय जाट समाज, बेंगलुरु में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन
अखिल भारतीय जाट समाज, बेंगलुरु में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन

बेंगलुरु – अखिल भारतीय जाट समाज, बेंगलुरु द्वारा मागड़ी रोड, माचौहल्ली स्थित समाज भवन में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

संस्था के सचिव रामनिवास ककड़ावा ने बताया कि 26 फरवरी, बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार जीतूजी बंजारा एण्ड पार्टी अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस भक्तिमय संध्या में समाज के सभी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

इसके पश्चात 27 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से विधिवत पूजन-अर्चना संपन्न होगी। इसके उपरांत समाज की आम सभा आयोजित होगी, जिसमें समाज की प्रगति, नवनिर्माण और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर स्नेह मिलन एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाजबंधु परस्पर मिलकर उत्सव को यादगार बनाएंगे।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here