
गढ़ सिवाना। राजकीय उप जिला अस्पताल सिवाना के नए भवन का लोकार्पण आगामी 6 अप्रैल 2025, रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर संपन्न होगा। यह कार्यक्रम श्री श्री 1008 गुरु महाराज नृत्य गोपाल राम जी, गादीपति समाधि मंदिर, गढ़ सिवाना के पावन सान्निध्य एवं मुख्य अतिथि श्री हमीर सिंह भायल, माननीय विधायक, गढ़ सिवाना के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
इस लोकार्पण समारोह को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। नए भवन के लोकार्पण के साथ क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधाओं में और अधिक बेहतरी की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवराज कड़वासरा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि इस शुभ अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
उप जिला अस्पताल परिवार, गढ़ सिवाना द्वारा इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।