बेंगलुरु–कुके सुब्रमण्य के बीच नई रेल सेवा : मंत्री सोमन्ना की घोषणा

0
5
New railway service between Bengaluru-Kuke Subramanya Swamy : Minister Somanna announced
New railway service between Bengaluru-Kuke Subramanya Swamy : Minister Somanna announced

12 अप्रैल से शुरू होगी नई रेल सेवा

तुमकुरु: कर्नाटक के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कुके सुब्रमण्य के लिए बेंगलुरु से नई रेल सेवा 12 अप्रैल से शुरू की जाएगी। यह घोषणा राज्य रेल विभाग के मंत्री वी. सोमन्ना ने बुधवार को की।

तुमकुरु में रेल ओवरब्रिज के भूमि पूजन कार्यक्रम में जानकारी

तुमकुरु में एक रेलवे गेट ओवरब्रिज के भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सोमन्ना ने कर्नाटक में रेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि, “12 अप्रैल से बेंगलुरु से कुके सुब्रमण्य के लिए एक नई ट्रेन चलाई जाएगी, जो प्रतिदिन चार बार आवागमन करेगी।”

अब तक 10 कार्यों की शुरुआत, कुल 23 परियोजनाएं

मंत्री ने आगे बताया कि कुल 23 परियोजनाओं में से अब तक 10 कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। शेष कार्यों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पदभार ग्रहण करने के बाद रेलवे विभाग को नई दिशा और ऊर्जा मिली है।

राज्य में 33 हजार करोड़ की परियोजनाएं

मंत्री सोमन्ना ने बताया कि कर्नाटक में लगभग 33 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे परियोजनाएं केंद्र सरकार द्वारा हाथ में ली गई हैं। इसके साथ ही 11 अप्रैल को हावेरी से बेंगलुरु तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

आने वाले दिनों में कई और ट्रेनों की शुरुआत

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 15 दिनों में गदग, वाड़ी, कुष्ठगी, यलबुर्गा जैसे स्थानों के लिए भी रेल सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। कई रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण जल्द किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here