बाड़मेर। पंचायती राज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ओटाराम देवासी शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे। उनके आगमन पर सर्किट हाउस में पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री ओटाराम देवासी का यह दौरा हुआ। कार्यक्रम के तहत उन्होंने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व अधिकारियों से मुलाकात की।
भाजपा नेताओं ने की अगुवाई
सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने मंत्री ओटाराम देवासी की अगुवाई की और स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें पुष्प भेंट कर अभिनंदन किया।