अमरोहा (यूपी): उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरासी गांव में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें चार महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
राहत-बचाव में जुटा प्रशासन, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
सूचना मिलते ही डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है, जो फैक्ट्री के लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और दस्तावेजों की जांच करेगी। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इस हादसे ने 26 अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद में हुई पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना की याद ताज़ा कर दी, जिसमें तीन मजदूरों की जान चली गई थी। 2 मई 2022 को भी सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।
अवैध संचालन और अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री मालिक हापुड़ का निवासी है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जहां महिलाओं और बच्चों से काम लिया जा रहा था।