दोपहर के समय तेज धमाका, गांव के पास आग और धुएं का गुबार
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट खेतों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब एक जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद गांव के पास खेतों से आग की लपटें और काले धुएं का गुबार उठता दिखा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विमान का मलबा खेतों में बिखरा पाया।
मलबे में मिले शव के टुकड़े, क्रैश की भयावहता का अंदाजा
धमाके के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को वहां विमान के मलबे के साथ दो शवों के टुकड़े मिले, जिससे दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मलबा हटाने और पहचान की प्रक्रिया में जिला प्रशासन और पुलिस जुट गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।

अधिकारी पहुंचे मौके पर, क्षेत्र सील, वायुसेना की जांच टीम रवाना
घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना की एक विशेष जांच टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है, जो कारणों की विस्तृत जांच करेगी।

तकनीकी खराबी की आशंका, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हादसे के वास्तविक कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई
मलबे में शव के टुकड़े मिलने के कारण अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि एक शव विमान के पायलट का हो सकता है और दूसरा किसी स्थानीय व्यक्ति का, जो उस समय पास में मौजूद था। अधिकारियों ने पुष्टि होने तक प्रतीक्षा की अपील की है।