सावन के पहले सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बेंगलुरु: दी कर्नाटका जाट समाज ट्रस्ट (रजि.), बेंगलुरु द्वारा निर्मित नीलकंठ महादेव मंदिर (बिन्नी मिल) में सावन के पहले सोमवार को विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। सुबह 6 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। भगवान शिव का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक पंडित राजेंद्र प्रसाद द्वारा विधिवत संपन्न करवाया गया।
विशेष श्रृंगार और प्रसाद वितरण
मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था और भगवान नीलकंठ का विशेष श्रृंगार किया गया, जिससे उपस्थित भक्त भावविभोर हो उठे। दोपहर 12 बजे तक भक्तों की उपस्थिति बनी रही। आयोजन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
समाज पदाधिकारी और सलाहकार रहे सक्रिय
इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष गणपतलाल आकोदिया, उपाध्यक्ष कालूराम भाना व दयाराम कलवानियां, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, सह-कोषाध्यक्ष जगदीश सारण, सचिव रतनलाल भाम्भु, सह-सचिव सम्पत पुनिया, तथा सलाहकार नोरतमल, तेजाराम व दिनेश कुमार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
आगामी आयोजनों पर हुई बैठक
आयोजन के पश्चात समाज भवन में गोगा नवमी व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों की योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के वरिष्ठजन और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आयोजनों को भव्य रूप देने का संकल्प लिया।
वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति
पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य भंवरलाल मायला, पोकरराम थारोल, धर्माराम, भंवरलाल पिचकिया, छोटूराम कुड़िया, जोगाराम, शेषाराम पुनिया, रामलाल गोदारा, रविन्द्र सारण, सोहनलाल, गोदाराम पुनिया, बाबूलाल भांभु सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे और समाज की एकता व परंपराओं पर बल दिया।
आयोजन में समाज कार्यकर्ताओं का योगदान
कार्यक्रम की सफलता में समाज के सभी कार्यकर्ताओं, सेवादारों और श्रद्धालुओं ने भरपूर सहयोग दिया और आयोजन को पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न किया।