मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर चल रहा विवाद शायद ठाकरे परिवार के लिए शुभ साबित हो रहा है। पिछले 20 सालों से रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलती दिख रही है। हाल ही में एक साझा रैली में साथ आने के बाद, ठाकरे बंधु एक बार फिर मिले हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे रविवार को अपने चचेरे भाई और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए सालों बाद उनके निजी आवास ‘मातोश्री’ पहुँचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे भी मौजूद थीं।
राज ठाकरे ने गुलाब का गुलदस्ता भेंट किया
पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ मातोश्री पहुँचे राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें लाल गुलाब के फूलों का एक गुच्छा भी भेंट किया। इस मौके पर दोनों भाई मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के गले भी लगे, जो ठाकरे परिवार में एकजुटता का संकेत देता है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई, जिसके बाद राज ठाकरे वहाँ से चले गए।

मातोश्री में मनाया गया उद्धव का जन्मदिन
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का आज 65वाँ जन्मदिन उनके आवास मातोश्री में मनाया जा रहा है। राज ठाकरे के साथ MNS नेता नितिन सरदेसाई भी उपस्थित थे। इसके अलावा, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत, अनिल परब और अम्बादास दानवे समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मातोश्री पर मौजूद रहे।
लंबे समय बाद हुआ ऐसा मेल
गौरतलब है कि ठाकरे परिवार में विवाद के बाद राज ठाकरे की बाला साहेब ठाकरे और उद्धव से दूरी बढ़ गई थी, और उनका मातोश्री जाना लगभग बंद हो गया था। साल 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय राज ठाकरे आखिरी बार मातोश्री गए थे। इसके बाद, जब उद्धव ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती थे और हार्ट का इलाज हुआ था, तब भी राज अपनी कार से उद्धव को मातोश्री छोड़ने आए थे।

5 जुलाई को भी साथ दिखे थे राज-उद्धव
राज ठाकरे का मातोश्री पर जाना और उद्धव ठाकरे से मिलना महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज़ से एक बड़ी खबर है। पिछले कुछ समय से दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावनाओं को बल मिल रहा है। इससे पहले, 5 जुलाई को भी राज और उद्धव ठाकरे एक साथ एक मंच पर नज़र आए थे, जिससे दोनों के बीच सुलह की अटकलें तेज़ हो गई थीं।