झालावाड़: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झालावाड़ में सामाजिक न्याय को लेकर भील समाज द्वारा आयोजित आमसभा और रैली के दौरान डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत और स्थानीय नेता अरविंद भील के समर्थक आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर पुलिस को दखल देना पड़ा और अरविंद भील को हिरासत में लिया गया ताकि रैली के दौरान टकराव की स्थिति न बने।
सभा के दौरान अरविंद भील अपने समर्थकों के साथ भगवा ध्वज लेकर पहुंचे थे, जबकि राजकुमार समर्थकों ने उन्हें झंडा हटाने और नीचे बैठने को कहा। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी और झड़प हुई।
सभा स्थल पर पुलिस दखल, अरविंद समर्थकों ने किया पथराव
पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों गुटों को अलग किया और अरविंद को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल सभा स्थल और रैली मार्ग पर पुलिस जाब्ता तैनात है।
सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप
राजकुमार रोत, सांसद, डूंगरपुर: उन्होंने कहा कि सभा में पीपलोदी हादसे के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपना था, लेकिन भाजपा के इशारे पर सभा में व्यवधान डाला गया। वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।
अरविंद भील का आरोप: सनातन धर्म विरोधी हैं राजकुमार
अरविंद भील, स्थानीय नेता: उन्होंने कहा कि वह भगवान ध्वज लेकर सभा में शामिल होने आए थे, लेकिन उन्हें जबरन रोका गया। उन्होंने सांसद राजकुमार पर सनातन धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया।