बेंगलुरु में सुबह का बड़ा हादसा: आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

0
641
बेंगलुरु में आग लगने के बाद धुएं से घिरी चार मंजिला इमारत
बेंगलुरु में आग लगने के बाद धुएं से घिरी चार मंजिला इमारत

बेंगलुरु : नगरथपेटे इलाके में शनिवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग की घटना हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन और लोगों के आग की लपटों में फँसकर मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान मदन सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, घर में पति-पत्नी के साथ दो छोटे बच्चे (8 और 5 साल) भी मौजूद थे। आशंका जताई जा रही है कि बाकी तीनों की भी मौत हो चुकी है।

इमारत और आग का कारण

राजस्थान मूल के मदन सिंह हलसूरु गेट पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित इस प्लास्टिक मैट की दुकान को देखा करते थे। चार मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर और दूसरी मंज़िल पर प्लास्टिक का गोदाम था। तीसरी मंज़िल पर उनका परिवार रहता था और चौथी मंज़िल पर एक छोटा कमरा था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही 6 दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और आग को काबू करने में जुट गए।

परिवार और मजदूर फँसे होने की आशंका

जानकारी के अनुसार, इमारत का मालिक संदीप और बालकृष्ण हैं। पहली मंज़िल पर तीन मजदूरों के फँसे होने की आशंका है। तीसरी मंज़िल पर मदन सिंह अपनी पत्नी संगीता और बच्चों विहान व नितेश के साथ रहते थे। घटना में मदन सिंह की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी तीनों की भी मौत की आशंका है।

नेताओं का बयान

पूर्व विधायक आर.वी. देवराज घटनास्थल पर पहुँचे और कहा कि “इस इमारत में 5 लोगों के फँसे होने की आशंका है। बाहर से आकर लोग यहाँ बिल्डिंग बना लेते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

रेस्क्यू में दिक्कत

मौके पर चिकपेट विधायक उदय गरुडाचार और पूर्वी ज़ोन के संयुक्त पुलिस आयुक्त वंशिकृष्णा ने भी पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया। इमारत के आसपास घना धुआं फैल जाने से दमकलकर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। अंदर प्लास्टिक सामग्री होने की वजह से धुआं बहुत ज़्यादा था, जिसके चलते दमकलकर्मी अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। अभी तक दो शव बाहर निकाले जा चुके हैं।

पुलिस आयुक्त का बयान

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार ने बताया कि सुबह 3:30 बजे पुलिस को सूचना मिली। अब तक दो पुरुषों के शव बरामद किए जा चुके हैं। लापता तीन लोगों की तलाश जारी है। इमारत का दरवाज़ा खोलने में भी मुश्किल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here