नागौर। किसानों की परेशानियों को संसद तक पहुंचाने में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर सबसे आगे नज़र आए। सोमवार को लोकसभा में उन्होंने किसानों को मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) पर लगने वाले सेवा शुल्क को पूरी तरह माफ करने की जोरदार मांग की।
संसद में बेनीवाल की मांग
बेनीवाल ने साफ कहा कि किसान जब KCC Loan लेने बैंक जाते हैं तो उन्हें बिचौलियों के चक्कर में फंसना पड़ता है। नतीजा यह होता है कि किसान आर्थिक और मानसिक दबाव झेलते हैं। उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से सवाल किया कि क्या सरकार भारतीय बैंक संघ (IBA) की 2019 की उस सलाह को अनिवार्य बनाएगी, जिसमें ₹3 लाख तक के KCC Loan पर सभी सेवा शुल्क खत्म करने की बात कही गई थी।
मंत्री का जवाब और बेनीवाल की प्रतिक्रिया
मंत्री ने बताया कि बैंकों को RBI नियमों के अनुसार शुल्क लगाने का अधिकार है, हालांकि IBA ने शुल्क माफी की सलाह दी थी। इस पर सांसद बेनीवाल ने दृढ़ता से कहा कि – “मैं किसानों के हित में इस सलाह को अनिवार्य बनवाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। किसानों पर अतिरिक्त बोझ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
किसान हित में सांसद की प्राथमिकता
किसानों के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर साबित किया है कि संसद में उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ Nagaur Farmers और किसान हित है।