📍 लखनऊ : यूपी के कानपुर, उन्नाव और बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाए जाने से उपद्रव हुआ और पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों नेताओं को ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर पकड़े हुए दिखाया गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सच मानकर शेयर किया।
वायरल फोटो पर जांच शुरू
Alam_tanweer_62 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 29 सितंबर को यह तस्वीर पोस्ट की थी। देखते ही देखते यह वायरल हो गई। इस तस्वीर के आर्काइव वर्जन तक सोशल मीडिया पर शेयर किए गए।
पड़ताल में फर्जी साबित हुई तस्वीर
विवेक न्यूज ने इस वायरल फोटो की फैक्ट चेकिंग की। सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल के जरिए खोजबीन की गई, लेकिन कहीं भी ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे साबित हो सके कि राहुल और प्रियंका गांधी ने ऐसा कोई पोस्टर पकड़ा था।
इसके बाद फोटो को एआई डिक्टेशन टूल्स पर जांचा गया। हाइव मॉडरेशन पर अपलोड करने पर यह तस्वीर 99.8 फीसदी एआई से बनी पाई गई। इसी तरह साइट इंजन टूल ने भी इसे 99 फीसदी एआई निर्मित बताया।
कांग्रेस ने किया खंडन
पड़ताल के दौरान कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के राष्ट्रीय समन्वयक नितिन अग्रवाल से संपर्क किया गया। उन्होंने साफ कहा कि यह तस्वीर पूरी तरह फर्जी है और इसे एआई टूल से तैयार किया गया है।
वायरल करने वाले यूजर की जांच
फर्जी फोटो को वायरल करने वाला अकाउंट alam_tanweer_62 है, जिसे 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह इंस्टाग्राम अकाउंट जनवरी 2024 में बनाया गया था।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का खतरा
विशेषज्ञों का कहना है कि एआई जनरेटेड फर्जी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। इस मामले में भी एक एडिटेड फोटो का इस्तेमाल कर अफवाह फैलाई गई।
