जयपुर में 200 एलपीजी सिलेंडरों में धमाका, रेस्क्यू के दौरान टैंकर से केमिकल का रिसाव

0
8
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट और केमिकल रिसाव का हादसा।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट और केमिकल रिसाव का हादसा।

जयपुर : जयपुर में मंगलवार देर रात हुए भीषण हादसे के बाद बुधवार सुबह रेस्क्यू के दौरान जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल टैंकर से रिसाव हो गया। पुलिस ने इलाके को बैरिकेड कर लोगों को हटा दिया और आसपास के ढाबे-रेस्टोरेंट खाली कराए गए।

ट्रक-टैंकर की टक्कर से लगी भीषण आग

हादसा मोखमपुरा इलाके में हुआ, जहां एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद एक-एक करके करीब 200 सिलेंडर फट गए। इस हादसे में टैंकर चालक रामराज मीणा (35) की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। पास खड़ी 5 गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

सुबह रेस्क्यू के दौरान केमिकल रिसाव से मचा हड़कंप

सुबह जब टैंकर को हटाया जा रहा था तभी उसमें से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टैंकर में कौन सा केमिकल भरा था। पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत हाईवे के इस हिस्से को घेरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

6 घंटे तक हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

हादसे के बाद जयपुर और अजमेर की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक करीब 6 घंटे के बाद बुधवार सुबह 4 बजे हाईवे को दोबारा खोला गया। हालांकि सुबह 10 बजे तक कई जगह ट्रैफिक जाम बना रहा। एनएचएआई पर दोबारा सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठे हैं, क्योंकि इस इलाके में एक साल में यह दूसरी बड़ी आग की घटना है।

आरटीओ चेकिंग के डर में मोड़ा टैंकर, हुआ हादसा

जांच में सामने आया कि टैंकर चालक आरटीओ चेकिंग से डरकर सड़क से हटकर ढाबे की ओर मुड़ गया था। वहां पहले से खड़े एलपीजी ट्रक से टकराने के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई और उसी चिंगारी से सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here