गुजरात : कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, देशभर में शोक की लहर

0
2
कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन
कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन

अंग्रेजों के जमाने के जेलर के नाम से मशहूर कॉमेडियन गोवर्धन असरानी अब नहीं रहे। अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले वरिष्ठ एक्टर का दिवाली की शाम निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में हर कोई स्तब्ध है और शोक व्यक्त कर रहा है।

बॉलीवुड और राजनीति जगत में शोक

अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले असरानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अक्षय कुमार, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी और कई अन्य कलाकारों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं… उन्होंने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।”

नेताओं ने जताया दुख

पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी असरानी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “अभिनेता असरानी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई।”

राहुल गांधी ने कहा कि असरानी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने लिखा, “भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी अदाकारी ने दशकों तक लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है।”

स्वाति मालीवाल ने असरानी को कॉमेडी की दुनिया का किंग बताया और कहा, “अपनी एक्टिंग की कला से दशकों से देशवासियों का मनोरंजन करने वाले गोवर्धन असरानी के देहांत की दुखद खबर मिली। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।”

फिल्मों में असरानी का लंबा सफर

गोवर्धन असरानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे असरानी ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘गुड्डी’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत से आइकॉनिक रोल्स किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here