अंबिकापुर में NH-43 सड़क मरम्मत की पोल खुली, उप अभियंता निलंबित

0
0

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग (NH) की लापरवाही और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के सदर रोड में NH-43 पर कराई गई सड़क मरम्मत की पोल सुबह होते ही खुल गई, जब रात में बनी सड़क उखड़ गई। इस पूरे मामले को लेकर NH विभाग में हड़कंप मच गया। खबर सामने आने के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अंबिकापुर के उप अभियंता नवीन सिन्हा को निलंबित कर दिया है।

सड़क मरम्मत में गड़बड़ी से लोगों में नाराजगी

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण और मरम्मत के नाम पर लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन इस बार मामला उजागर हो गया। रात में बनी सड़क का सुबह उखड़ जाना विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत को साफ तौर पर उजागर करता है। फिलहाल विभागीय कार्रवाई हुई है, लेकिन यह देखना होगा कि आगे ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होती है।

6 करोड़ की लागत से कराया जा रहा था कार्य

जानकारी के अनुसार, लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से अंबिकापुर से होकर गुजरने वाली जर्जर NH-43 पर पेच रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा था। यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से NH विभाग द्वारा कराया गया था।

घटिया मरम्मत पर उठे गंभीर सवाल

मरम्मत इतनी घटिया थी कि सड़क की परत सुबह होते ही उखड़ गई। हैरानी की बात यह रही कि सफाईकर्मी बेलचा से नई बनी सड़क का मलवा हटाकर कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में भरकर ले जाते नजर आए, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों ने विभाग और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here