सीरवी समाज केंगेरी का क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ सम्पन

0
28

बैंगलोर: सीरवी समाज केंगेरी लीग 1 का आयोजन BICCC INFITY ग्राउंड ,मगड़ी रोड मे बड़ा ही शानदार तरीके से रहा इस टूर्नामेंट में पुरे कर्नाटका की 12 संस्था की टीमों ने भाग लिया इसमें फाइन मैसूर और के आर पुरम के बीच खेला गया। बड़े ही रोमांचक मुकाबले में केआर पुरम टीम विनर रही समापन समारोह में समाज के युवा भामाशाह सुरेश सेंणचा का बहूमान किया गया।


वही इस मोके पर समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल लछेटा, सचिव सुरेश देवड़ा, खेल मंत्री ढगलाराम लछेटा ने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर बहुमान किया। कार्यकारिणी कमेटी से भोमाराम भायल, मंगलाराम हाम्बङ, ज्ञानाराम काग, खिवाराम पंवार, सुरेश हाम्बङ, ढगलाराम काग, रमेश चोयल, पुकाराम बर्फा और तमाम संस्थाओं के पदाधिकारियों भागलिया ?

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here