राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को मंच पर चूमकर जताया प्यार, वायरल हुआ भाई-बहन के अटूट प्रेम 

0
52

Mahatvapoorna- गाजियाबाद: सियासी परिवार में जन्म लेने के कारण भले ही राहुल और प्रियंका को मूलभूत सुविधाओं के लिए कभी संघर्ष ना करना पड़ा हो, लेकिन प्रियंका और राहुल के जीवन में आए दुखों को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। दोनों छोटी सी उम्र में अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी से बिछड़ गए थे। इस दौरान दोनों के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन दोनों भाई बहन का प्यार अटूट रहा।

राहुल को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी अपने भाई को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं। वह कई बार बता चुकी है कि उनका बचपन दर्दनाक हादसों और हिंसा का गवाह रहा है। भाई राहुल जब भी कोई सियासी संकट में फंसते हैं। बहन प्रियंका कदम से कदम मिलाकर अपने भाई राहुल गांधी के साथ खड़ी हो जाती हैं। भाई पर जब विरोधियों की ओर से हमला होता है, बहन विरोधियों को जवाब देने के लिए मैदान में उतर जाती है।

दोनों की दिखती है शानदार केमिस्ट्री

राहुल गांधी भी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर चुके हैं। उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम में प्रियंका के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरी बहन के स्नेह और साथ के लिए मेरे जीवन में एक खास जगह है।’ उन्होंने लिखा था ‘हम एक-दूसरे के दोस्त भी हैं और रक्षक भी।’

देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है। इस यात्रा के दौरान भी बहन प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी का हर कदम पर साथ दे रही हैं। कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें भाई और बहन की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

राहुल को क्यों नहीं लगती ठंड?

भारत जोड़ो यात्रा के ठहराव के लिए बने मंच से प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित किया। प्रियंका ने मंच से राहुल की ओर से देखते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई इधर देखो, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है। तुम एक योद्धा हो। सरकार ने तुम्हारी छवि धूमिल करने की कोशिश की लेकिन यह एक योद्धा हैं और वह सच के पथ से नहीं डिगेंगे। प्रियंका ने ये भी कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती क्योंकि उन्होंने सच की चादर ओढ़ रखी है। प्रियंका ने ये भी कहा कि अंबानी ने करोड़ों रूपए खर्च कर नेताओं को मीडिया को हाउस को खरीद लिया लेकिन तुम्हें नहीं खरीद सके न खरीद पाएंगे।

फारूक अब्दुल्ला हुए शामिल

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भी उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया कि यही प्यार और आशीर्वाद लिए अपने लक्ष्य तक जाएंगे…देश जोड़ने निकले हैं, देश जोड़कर दिखाएंगे। आज #BharatJodoYatra में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला जी। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को पकड़कर चिपका लेते हैं। राहुल गांधी भी अब्दुल्ला के गले मिल रहे हैं। 

यात्रा में शामिल हुए एएस दौलत

आज भारत जोड़ो यात्रा का सबसे खास बात ये रहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे एएस दौलत का साथ राहुल गांधी को मिला है। पदयात्रा के दौरान राहुल के साथ हाथ में हाथ डाले एएस दौलत चल रहे थे।

अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी होने के नाते पूरे दिन सुर्खियो में भी बने रहे।  एएस दौलत आईबी के स्पेशल डायरेक्टर और रॉ के सचिव रह चुके हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी पर ‘कश्मीरः द वाजपेयी ईयर्स’ नाम से किताब भी लिखी है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here