यह यूपी है साहब, यहां न्याय नहीं दारोगा से थप्पड़ मिलता है, लापता पिता के शव मिलने पर जानकारी करने पहुंचा था युवक

0
50

हरदोई जिले में मित्र पुलिस के चेहरे को बेनकाब करते एक वीडियो ने महकमे की कलई खोल कर रख दी संवेदनाओं को तार तार करता यह वीडियो योगी की मित्र पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हरदोई जिले में कोतवाल द्वारा शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। दरअसल, लापता पिता का शव नहर में मिलने के बाद जब पीड़ित अफसर से न्याय की गुहार लगाने आया तो शहर कोतवाल ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे वो नाले के किनारे जा गिरा और उसके मुंह से खून आ गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।

मामला यूपी के हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया बखरिया का है। यहां पर रामेश्वर पुत्र बुद्धा का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसके बाद वह लापता हो गया था। घर वालों के काफी खोजबीन के बाद रामेश्वर का कोई सुराख़ नहीं लगा। खोजबीन के बाद परिजनॉन ने रामेश्वर की गुमशुदगी की एफआईआर थाने में लिखाई थी।

पुलिस ने नहीं की वक्त रहते कार्रवाई

दरअसल पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया बखरिया निवासी रामेश्वर पुत्र बुद्धा का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। जिसके बाद वो लापता हो गए। उनके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रामेश्वर की गुमशुदगी की एफआईआर थाने में लिखाई थी। पीड़ित परिजनों का आरोप है पुलिस ने मामले में शिथिलता दिखाई और कोई फौरी कार्यवाही न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसके बाद शनिवार को रामेश्वर का शव जनपद लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के एक गांव निकट नहर में तैरता मिला।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस का रवैया परिजनों ने लापरवाह देखा तो अफसर की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने हरदोई के डीएम चौराहे पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है पुलिस अगर पहले ही विपक्षीगण को हिरासत में लेकर पूछताछ करते तो शायद रामेश्वर को बचाया जा सकता था।

क्या पुलिस से अब न्याय मांगना भी कोई गुनाह है

पीड़ित परिवार न्याय की गुहार में अफसरों की चौखट पर न्याय पाने के लिए पहुंचा था लेकिन जैसे ही वह लोग डीएम चौराहे पर पहुंचे शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंच गए। आरोप है जिसके बाद उन्होंने आए हुए पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट भी की है। कोतवाल संजय पांडे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह पीड़ित परिजन के थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं थप्पड़ इतनी जोर का था कि पीड़ित जमीन पर दूर जा गिरा और उसके मुंह से खून रिसने लगा।

हालांकि अभी पुलिस अफसरों की तरफ से किसी भी तरह की कोई जवाब नहीं आया है लेकिन एक सवाल बड़ा जरूर उठ रहा है कि क्या हरदोई पुलिस से अब न्याय मांगना भी कोई गुनाह हो गया है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here