पांचवी बार ग्यारह सौ छात्र- छात्राओं के लिए किया बाल- जीमण(बाल- भोज) का आयोजन भामाशाह भगाराम ने 

0
45

राखी(समदड़ी):  ग्राम पंचायत राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह भगाराम  (बोका) पटेल की तरफ से राखी क्षेत्र के सभी राजकीय व निजी विद्यालयो के ग्यारह सौ छात्र- छात्राओं के लिए बाल -भोज का आयोजन किया गया। और भोजन ग्रहण करने के बाद सभी छात्राओं को शुभ आशीष दी। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलो का वास और माया पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं और विद्यालयी स्टाफ के लिए लजीज व्यंजन बनाकर बाल- भोज का आयोजन किया गया। 

प्रधानाचार्य नारायण गर्ग ने बताया कि राखी के एक ऐसे भामाशाह और दानवीर भगाराम जी बोका जिन्होंने पांचवी बार सभी राजकीय व निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बाल -भोज का आयोजन करवाया। वही बताया की भगाराम पटेल ने शिक्षा की अलख जगाने वाले ज्ञान की देवी मां सरस्वती के शिक्षा के इस मंदिर के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। इन्होंने पूर्व में सीनियर विद्यालय में ग्यारह लाख रुपए की लागत से एक बड़ा कंप्यूटर कक्ष का निर्माण करवाया था। और दो लाख पचास हजार रुपए की लागत से सरस्वती मंदिर और मंच का निर्माण करवाया था। तथा स्थानीय विद्यालय में एक लाख पच्चीस हजार रुपये की लागत से छात्र- छात्रों के बैठने के लिए स्टूल- टेबल के एक सौ दस सेट की व्यवस्था करवाई थी।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गणपत सिंह चौहान, राखी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह चौहान, पूर्व सरपंच दुर्गदास सिंह चौहान, शिक्षाविद रघुनाथराम चौधरी, सेवानिवृत्त अध्यापक देवाराम पावियां, उप सरपंच प्रतिनिधि अचल सिंह चौहान, पन्नेसिह शेखावत और सभी विद्यालयों के कर्मचारी और गांव के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here