प्राइवेट हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के साथ डॉक्टर ने किया रेप

0
23
प्राइवेट हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के साथ डॉक्टर ने किया रेप
प्राइवेट हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के साथ डॉक्टर ने किया रेप

मुरादाबाद: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या के मामले को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच यूपी के मुरादाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक नर्स से हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्‍टर ने नर्स को बंधक बनाकर रेप किया है। आरोप है कि 20 वर्षीय इस नर्स को उसके साथ काम करने वाली एक नर्स और वार्ड बॉय डॉक्‍टर के कमरे में ले गए। उसे अंदर करके बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। कमरे के अंदर डॉक्‍टर ने नर्स के साथ रेप किया। यही नहीं नर्स को जातिसूचक शब्‍द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी। नर्स के पिता ने डॉक्‍टर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ डिलारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने डॉक्‍टर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित नर्स के पिता ने बताया कि उसकी बेटी पिछले 10 महीने से ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्‍पताल में नर्स का काम कर रही है। शनिवार 17 अगस्त को शाम 7 बजे से उनकी बेटी अस्पताल में नाईट ड्यूटी पर गई थी। रात में अस्पताल में काम करने वाली एक अन्‍य नर्स ने उससे कहा कि डॉ.शाहनवाज उसे अपने कमरे में बुला रहे हैं। पिता के अनुसार नर्स के कहने के तरीके पर उनकी बेटी को शक हुआ और उसने डॉक्‍टर के पास जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद वार्ड बॉय जुनैद और नर्स मेहनाज उसे जबरदस्‍ती अस्‍पताल के ऊपरी हिस्‍से में बने डॉक्‍टर शाहनवाज के कमरे में ले गए। दोनों ने उसे कमरे के अंदर करके दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। यह घटना रात के करीब 12 बजे हुई। डॉक्‍टर ने नर्स को अपने कमरे में बंधक बनाकर रेप किया। उस समय पीड़िता मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन उसे वहां ले जाने वाली नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय ने कोई मदद नहीं की। पिता ने आरोप लगाया कि रेप करने के साथ ही डॉक्‍टर ने उनकी नर्स बेटी को जातिसूचक शब्‍द भी कहे और धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो जान से मार दूंगा।

मोबाइल छिपाने का आरोप

पीड़िता का यह भी आरोप है कि उक्त घटना के बाद वार्डबॉय जुनैद ने उसका मोबाइल चार्जिंग से निकाल कर छुपा लिया, जिससे पीड़िता किसी को कॉल न कर सके। रविवार की सुबह सीनियर नर्स के आने के बाद उसे अस्‍पताल से घर भेज दिया। घर लौटकर नर्स ने परिवार के लोगों को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पिता उसे लेकर थाने पहुंचे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने डॉ.शाहनवाज, नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद के खिलाफ रेप, एससी-एसटी एक्‍ट और अन्‍य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर को गिरफ्तार कर लिया है। नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्‍या बोली पुलिस

इस संबंध में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ठाकुरद्वारा थाने में डिलारी के ही गांव राजपुर केसरिया निवासी आरोपी डॉ शाहनवाज और उसकी मदद करने वाली महिला नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल और बयान कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आज ही तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिकायत पर अस्‍पताल पहुंची स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम

डॉक्‍टर द्वारा रेप की घटना की शिकायत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने भी अस्‍पताल पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। टीम ने अस्‍पताल में भर्ती मरीजों की हालत के बारे में जानकारी ली। ऐसा इसलिए किया गया ताकि अस्‍पताल को सीज किए जाने पर मरीजों को किसी और अस्‍पताल में शिफ्ट किया जा सके। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के वक्‍त अस्‍पताल में नौ मरीज भर्ती मिले।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here