बेंगलुरु: सीरवी समाज होसकोटे ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने धर्मगुरु दीवान माधव सिंहजी को अगले साल फरवरी महीने में आयोजित होने वाले आईमाता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
बिलाड़ा धाम में भी किया आमंत्रण
आईमाता के प्रमुख धाम बिलाड़ा में भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महोत्सव में पधारने का आग्रह किया। इस दौरान अध्यक्ष कानाराम परिहारिया, महामंत्री कालूराम चोयल, पूर्व अध्यक्ष हापुराम राठौड़, पूर्व सचिव सेराराम आगलेचा, व्यवस्थापक रमेश राठौड़, गोपाल सिंह राठौड़, कर्णाराम राठौड़, प्रभुलाल काग, नारायणलाल गहलोत सहित समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।