चेन्नई: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान AI2455 रविवार रात हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। इस विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान टर्बुलेंस में आ गया और चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण इसे चेन्नई डायवर्ट करने का फैसला लिया।

रनवे पर दूसरी फ्लाइट, टला बड़ा हादसा
रात करीब 10:35 बजे विमान चेन्नई पहुंचा, लेकिन उतरने के पहले प्रयास के दौरान उसी रनवे पर एक और विमान मौजूद था। इस स्थिति में पायलट ने तुरंत विमान को फिर से ऊपर हवा में उठा लिया और लगभग दो घंटे तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। दूसरे प्रयास में यह सुरक्षित लैंड हो गया।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार, उड़ान AI2455 ने 8 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी और तकनीकी समस्या के चलते एहतियातन मार्ग बदलकर चेन्नई उतारा गया। विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की जा रही है।
सांसद का बयान
सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना को “कष्टदायक यात्रा” बताया और कहा कि यह पायलट की कुशलता और यात्रियों के भाग्य से टला हुआ हादसा था। उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की जांच कर जवाबदेही तय करने की मांग की।