अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मूड़रा गांव में सरपंच द्वारा एक युवक को कथित रूप से मानव मल खिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राशन पर्ची को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़ित ने यह गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है।
राशन पर्ची मांगने पर हुआ विवाद
मामला अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के मूड़रा ग्राम का है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसने सरपंच से राशन पर्ची की मांग की थी, जिससे नाराज होकर सरपंच ने उसे गंदगी (मल) जबरन खिलाया। पीड़ित ने बताया कि जब वह शिकायत दर्ज कराने मुंगावली थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे भगा दिया गया।
भोपाल पहुंचा पीड़ित, कांग्रेस ने उठाई आवाज
घटना के बाद पीड़ित राजधानी भोपाल पहुंचा और वहां एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। जीतू पटवारी ने अशोकनगर कलेक्टर को फोन कर इस मामले में 8 दिन के भीतर सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कोई एक्शन नहीं लिया गया, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
पुलिस और भाजपा का पलटवार
इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस मामले को राजनीतिक रंग देकर अपनी रोटियां सेंक रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि बिना जांच के कांग्रेस इस संवेदनशील मामले को तूल दे रही है।